झांसी में बेकाबू बाइक ने रोड पार कर रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पार्क में टहलकर घर लौट रहे थे। रास्ते में ही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। 7 साल पहले मृतक की पत्नी की मौत हो गई थी। वहीं, बड़े बेटे का दो पहले एक्सीडेंट हुआ था। रीढ़ की हड्ड़ी में चोट लगने की वजह से वो चल नहीं पाता है। पिता ही उसकी देखभाल करते थे। अब पिता की मौत से घर में मातम छाया है। हादसा नवाबाद थाना क्षेत्र में संजीवनी हॉस्पीटल के सामने हुआ है। दोस्त के साथ घूमने गए थे मृतक का नाम दुर्जन सिंह (55) पुत्र चंदन सिंह था। वह दतिया के उदगुवा गांव के रहने वाले थे। कई सालों से शिवाजी नगर में रह रहे थे। मृतक मामेरे भाई राकेश चौहान ने बताया कि मेरे बुआ का बेटा दुर्जन बस स्टैंड पर खाना का ठेला लगाता था। शुक्रवार को वह दोस्त मुकेश के साथ पार्क में टहलने गए थे। वहां से घर आते वक्त संजीवनी हॉस्पिटल के सामने रोड पार कर रहे थे। तभी एक बाइक ने दुर्जन को टक्कर मार दी। उनको मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने दुर्जन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक पर दो युवक सवार थे। इसमें एक युवक को चोट आई है। घर में मातम छाया दुर्जन की मौत के बाद घर में मातम छाया है। दुर्जन की पत्नी ममता की कैंसर की बीमारी के कारण 7 साल पहले मौत हो गई थी। दो साल पहले बड़े बेटे धीरेंद्र का रक्सा के पास एक्सीडेंट हो गया था। उसकी रीढ़ की हड्ड़ी में चोट लग गई थी। इस वजह से धीरेंद्र चल नहीं पता। दुर्जन ही उसकी देखरेख करते थे। वहीं, दुर्जन का छोटा बेटा वीरेंद्र मजदूरी करता है। दुर्जन की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/V8OYv1J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply