झांसी में नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार में आ रहीं बाइक आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि, तीसरा युवक घायल है। घायल ने बताया कि हाइवे पर मुड़ रहे थे इसी दौरान सामने से दूसरी बाइक आ गई। इसके बाद बाइक पर संतुलन नहीं रहा और जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा, जहां इलाज के दौराना उनकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के गांव तरिचरकला का रहने वाला 22 साल का पंकज अहिरवार पुत्र विनोद अहिरवार झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में क्रेशर पर ब्लास्टिंग का काम करता है। उसके साथ ममेरा भाई अंशुल भी यहीं काम करता है। सोमवार को दोनों भाई शाम 7 बजे काम निपटाकर घर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। बाइक पंकज चला रहा था। वहीं, दूसरी तरफ एक बाइक पर चिरगांव के हवानी निवासी 59 साल के सियाशरण पुत्र मुकुंदी झांसी से चिरगांव जा रहे थे। दोनों बाइक सवार जब चिरगांव के सेंदरी इलाके में हाइवे पर पहुंचे तो तेज रफ्तार में चल रहीं दोनों बाइक मोड़ पर सामने से टकरा गईं। जिससे सियाशरण और पंकज बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, पंकज की बाइक पर बैठे ममेरे भाई अंशुल को भी चोट लग गई। यहां राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौराना पहले पंकज, फिर सियाशरण की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पंकज के मामा ने बताया कि बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से ये हादसा हुआ है।
https://ift.tt/EKNYqe4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply