झांसी में बस संचालक ट्रांसपोर्ट के व्यापार का नुकसान कर रहे हैं। शहर में लगातार बसों से व्यवसायिक माल की ढुलाई हो रही है। स्थिति ये है कि झांसी में छह फीट ऊंचाई तक लदे माल के साथ दौड़ रहीं बसें दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं। वहीं,अब आरटीओ कार्यालय इन पर कार्रवाई की बात कर रहा है। झांसी बुंदेलखंड का महत्वपूर्ण जिला है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जिलों से यहां व्यापारी भी बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में यहां सूरत, इंदौर, पुणे, कानपुर और दिल्ली से आने वाली बसों में व्यापारिक माल की आवक भी है। लेकिन यह माल ट्रांसपोर्ट से कम और बसों से ज्यादा आता है। परिवहन अधिनियम के तहत बसों से व्यापारिक माल का ट्रांसपोर्ट गैर कानूनी है। लेकिन तमाम निर्देशों के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शहर में धड़ल्ले से बसों पर माल लादकर लाया जा रहा है। ये सब परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की नजर में भी है। लेकिन इन्हें रोकने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा। पहले रात और अब दिन में भी दौड़ रहीं ओवरलोड बसें बता दें कि शहर के कुछ इलाकों को बस से माल ढोने वालों ने अपना गोदाम बना रखा है। दिल्ली और इंदौर से माल लाने वालीं बसें ग्वालियर रोड के पाल कॉलोनी से पहले बने पेट्रोल पंप पर लगा दी जा रही है। यहां से सुबह 5 बजे छोटे लोडर से इन्हें पूरे शहर में भेजा जा रहा है। ऐसे में कानपुर चुंगी और रक्सा हाइवे पर भी चल रहा है। अभी तक ये काम रात में होता था, लेकिन अब शहर में दिन में भी ऐसी बसें दौड़ रही हैं। बाहर से आने वाली बसों में आ रहा लाखों का माल झांसी में कपड़ा और ऑटो मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स का बड़े पैमाने पर व्यापार होता है। ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य को आने वाली बसों में ये माल खुले रूप से झांसी में आ रहा है। जबकि इन बसों को केवल सवारी और उनका लगेज रखने का ही परमिट मिला हुआ है। अधिकारियों के आदेश भी निष्क्रिय बता दें कि झांसी में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई बार निर्देश दे चुके हैं कि किसी भी प्रकार का सवारी वाहन हो, उसमें केवल सवारी और उनका लगेज ही होना चाहिए। बावजूद इसके शहर में बसों से माल ढोया जा रहा है। ट्रांसपोर्टर विरोध में आए बुंदेलखंड ट्रक ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैप्पी चावला ने बताया कि झांसी में बसों पर माल ढोने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसे रोकने के लिए वह लगातार अधिकारियों के सामने बात रख रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बोले कि बसों में सवारी बिठाने का परमिट है तो फिर माल कैसे ढोया जा रहा है।
https://ift.tt/S31BXxG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply