झांसी में एक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर हेड कॉन्स्टेबल समेत पांच लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने पीड़ितों को विश्वास में लेने के लिए एक युवक को फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी डाक से भेज दिया। लेकिन, जब युवक अपॉइंटमेंट लेटर लेकर नौकरी करने पहुंचा तो पता चला कि लेटर फर्जी है। अब कॉन्स्टेबल ने झांसी में पुलिस महानिरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… मध्य प्रदेश के दतिया जिले में लांच थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल परशुराम प्रजापति ने बताया कि वह इंदरगढ़ के रहने वाले हैं। साल 2023 में उनका बेटा गांव के अन्य चार साथियों के साथ पुलिस भर्ती में भाग लेने लखनऊ गया था। लेकिन वहां भर्ती कैसिंल हो गई। जब पांचों युवक झांसी लौट रहे थे तो उन्हें लखनऊ स्टेशन पर झांसी के पूछ थाना इलाके का रहने वाला एक युवक मिला। उसने सभी लड़कों से पूछा कि यहां किस काम से आए थे, लड़कों ने बताया कि पुलिस भर्ती देखने आए थे लेकिन कैंसिल हो गई। आरोपी ने बेरोजगार युवक जानकर उन्हें रेलवे और पुलिस में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद फर्जी कागजों के बल पर उन्हें विश्वास में ले लिया। परशुराम प्रजापति ने बताया कि पूछ का रहने वाला युवक उनके घर भी आया और पांचों युवकों के परिजनों से रेलवे में नौकरी के नाम पर 25 लाख रुपए भी ले लिए। रेलवे का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भेज दिया परशुराम प्रजापति ने आईजी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पहले किसी को फ्रॉड पर विश्वास नहीं हुआ तो उसने कहा कि पहले नौकरी लग जाए, फिर पैसा देना। बात होने के एक महीने बाद उसने गांव के ही गवर्नर सिंह नाम के युवक का नॉर्दन रेलवे दिल्ली में नौकरी लगने अपॉइंटमेंट लेटर भेज दिया। इसी फर्जी लेटर को देखकर अन्य लोगों ने भी 5-5 लाख रुपए दे दिए। इसके 2 महीने बाद आरोपी युवक चारों लड़कों को दिल्ली में मेडिकल कराने की बात कहकर अपने साथ ले गया और नई दिल्ली स्टेशन से बहाना बनाकर वापस ले आया। यहां जब गवर्नर सिंह नौकरी करने अपॉइंटमेंट लेटर लेकर दिल्ली रेलवे बोर्ड पहुंचा तो यहां पता चला कि अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी है। उनकी कोई नौकरी नहीं लगी है। पैसे वापसी के लिए भटक रहे पीड़ित झांसी में पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि के पास पहुंचे पीड़ित हेड कांस्टेबल परशुराम प्रजापति व अन्य पीड़ितों ने उन्हें शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वह आरोपी के घर का पता लगाकर पूछ पहुंचे तो उसने धमका कर भगा दिया। अब वह न्याय के लिए भटक रहे हैं। वहीं, आईजी ने शिकायती पत्र मिलने के बाद थाना प्रभारी को जांच कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/z8dlXsb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply