झांसी स्टेशन से अगर आप भी ट्रेन में सवार होने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रेनों का रियल टाइम जरूर जांच लें। उत्तर भारत और पूरे यूपी में हो रहे कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित है। मंगलवार को कोहरे के चलते रेलवे को शताब्दी, राजधानी और दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों को रिशेड्यू करना पड़ा। जो ट्रेन सुबह चलनी थी वह दोपहर में चलाई गईं। ऐसे में झांसी में अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे मुसाफिर सर्दी में परेशान दिखे। बता दें बीते एक सप्ताह से झांसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली की तरफ से आने वालीं ट्रेनों की रफ्तार सुस्त है। ऐसे में रेल यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है। झांसी में रेलवे स्टेशन के निर्माण के चलते यहां प्लेटफार्म पर भी सीमित जगह बची है। ऐसे में यात्रियों को हाड़-मास कंपा देने वाली सर्दी में बचने के लिए जगह भी मुश्किल से मिल रही है। बता दें कि झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर वेटिंग रूम भी बने हुए हैं लेकिन ये भी यात्रियों से भर चुके हैं। ऐसे में अधिकांश यात्रियों ने प्लेटफार्म पर ही बिस्तर लगा लिया है। ट्रेन कम होने से बढ़ गई भीड़ झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर बन रहे वॉशेबल एप्रोन के चलते भी रेलवे ने 31 ट्रेनों को ग्वालियर और बीना स्टेशन से डायवर्ट किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेनों की संख्या झांसी स्टेशन पर कम हो गई है। लेकिन यात्री बढ़ते जा रहे हैं।लोगों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी में उनकी हालत खराब हो रही है। बोले, एक बार जो ट्रेन लेट हो रही, फिर वह झांसी आते-आते और लेट हो जा रही है। कोहरे की मार झेल रहीं ये ट्रेन, हो गईं लेट • ट्रेन नम्बर 22222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से 3.30 घंटे देरी से चली और झांसी पहुंचने पर 6.45 घंटे लेट हो गई। • ट्रेन नम्बर 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट दिल्ली से चलेगी। • ट्रेन नम्बर 22470 हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से देरी से झांसी आई। • ट्रेन नम्बर 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से 2.45 घंटे देरी से चली और झांसी 3 घंटे देरी से पहुंची • ट्रेन नम्बर 20806 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 घंटे लेट। • ट्रेन नम्बर 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम केरल एक्सप्रेस दिल्ली से 4 घंटे देरी से चली है। झांसी 5 घंटे देरी से पहुंचने की सम्भवना है। • ट्रेन नम्बर 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस 7 घंटे। • ट्रेन नम्बर 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज पंजाब मेल 4 घंटे। • ट्रेन नम्बर 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस 5 घंटे। • ट्रेन नम्बर 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 4 घंटे। • ट्रेन नम्बर 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्प्रेस 9 घंटे। • ट्रेन नम्बर 12716 अमृतसर-नान्देड़ सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे।
https://ift.tt/gFTJSie
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply