झांसी के सीपरी बाजार में एक महिला ने दुकान से पांच हजार रुपए चोरी कर लिए। वह दुकान पर मोबाइल फोन का चार्जर खरीदने पहुंची थी। इसी बीच उसकी नजर पैसे पर पड़ी और उसने दुकानदार का ध्यान बंटते ही पैसे चोरी कर अपने पर्स में डाल लिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बाजार में भोला मोबाइल शॉप एंड गिफ्ट सेंटर है। यहां एक महिला अपनी बच्ची को लेकर मोबाइल फोन का चार्जर लेने पहुंची थी। दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन ने उसे चार्जर दिखाया तो महिला ने दूसरे और चार्जर दिखाने की मांग की। इस पर युवक ने उसे चार्जर दिखाना शुरू कर दिया। इसी बीच महिला ग्राहक की नजर कांच के काउंटर के अंदर रखे पांच हजार रुपए पर पड़ी। यहीं से महिला ने प्लान बनाना शुरू कर दिया। पहले वह चार्जर परखने का नाटक करती रही, फिर इसके बाद दुकानदार से कोई दूसरा और अच्छा चार्जर दिखाने की बात कहने लगी। इस पर दुकानदार अंदर की तरफ रखे दूसरे चार्जर उठाने के लिए काउंटर छोड़कर चला गया। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी महिला ने काउंटर के अंदर हाथ डाला और उसमें रखे 500-500 रुपए के दस नोट उठाकर पहले हाथ में छिपा लिए, फिर इसके बाद दुकानदार को बातों में उलझाकर वह पैसे अपने पर्स में डाल लिए। दुकानदार भोला ने बताया कि महिला के साथ एक बच्ची थी तो ऐसे में उसे इस बात का इल्म भी नहीं हुआ कि बच्ची के साथ आई महिला चोरी कर लेगी। लेकिन महिला के जाने के बाद जब उनके दिमाग में पैसे की बात आई तो पाया कि काउंटर के अंदर रखे रुपए गायब हैं। उन्होंने जब दुकान का सीसीटीवी देखा तो उसमें महिला पैसे उठाकर छिपाते हुए, फिर उसे अपने पर्स में रखते हुए दिख रही है। दुकानदार ने अब इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। घटना 26 दिसम्बर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
https://ift.tt/16S0XA8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply