झांसी में नए साल 2026 में कदम रखने को युवा तैयार हैं। शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ओपन बार में इंजॉय करने वालों की पूरी व्यवस्था की गई है। दो हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक पार्टी के लिए लोग खर्च करने में पीछे नहीं हैं। वहीं, शराब के शौकीनों के लिए जिला प्रशासन ने भी दुकानें देर रात 11 बजे तक खुली रखने की इजाजत दे दी है। 31 दिसम्बर यानी साल 2025 का आखिरी दिन। ऐसे में जाते हुए साल को यादगार बनाने के लिए झांसी शहर के लोग तरह-तरह से इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं, नए साल 2026 के स्वागत को लेकर इवेंट प्लानर भी लोगों को माहौल उपलब्ध करा रहे हैं। झांसी शहर के मॉलिक्यूल, झांसी होटल, नटराज सरोवर पोर्टिको, लेमन-ट्री समेत तमाम होटल और रेस्टोरेंट को सजाया गया है। चकाचौंध कर देने वालीं डिस्को लाइट्स और डीजे का डांस फ्लोर देखकर ही युवाओं के कदम थिरकने लग रहे हैं। यहां कई होटल में देशी-विदेशी लडकियां भी परफॉर्म करने पहुंचीं हैं। पार्टी वेन्यू पर मानो सर्दी है ही नहीं। फ़ैशन और ग्लैमर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं, पार्टी और इंजॉय करने वालों को किसी भी तरह की दिक्कत या कोई रुकावट न लाए, इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। शहर के प्रमुख चौराहा और होटल्स के आसपास सुरक्षा बल तैनात है। साथ ही वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। वहीं, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि नए साल के जश्न में यदि आप शराब का सेवन करते हैं तो इसके बाद वाहन न चलाएं।
https://ift.tt/E0o8b3V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply