झांसी में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सर्राफा बाजार में छापा मारकर सोने-चांदी के शो रूम से टैक्स चोरी पकड़ने के बाद उससे मौके पर ही टैक्स जमा कराया है। यहां जीएसटी अधिकारी ने बताया कि जय प्रकाश अग्रवाल ज्वेलर्स शो रूम पर लंबे समय से टैक्स चोरी की जा रही थी। इसके बाद ही आज यहां छापा मारा है। बता दें कि झांसी के सर्राफा बाजार से पूरे जिले में सोना चांदी और उनसे बनी ज्वेलरी की सप्लाई है। यहां कुछ ज्वेलर्स ऐसे भी हैं, जिनका पड़े पैमाने पर माल झांसी शहर समेत आसपास के जिलों में भी सप्लाई है। झांसी के सर्राफा कारोबारी जय प्रकाश अग्रवाल को भी बड़ा काम है। उनके शो रूम से हो रही सेल पर सेंट्रल जीएसटी की नजर था, जीएसटी अधिकारी ने बताया कि उन्हें इनपुट मिल रहा था कि झांसी के जय प्रकाश अग्रवाल सर्राफ के शो रूम पर टैक्स भरने को लेकर गड़बड़ी की जा रही है। इसके बाद ही टीम ने कार्रवाई की। जिसमें लगभग 8 घंटे तक सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई चलती रही। इसके बाद स्थिति स्पाष्ट हो जाने पर जीएसटी अधिकारियों में पाया कि शो रूम मालिक ने 22 लाख के टैक्स की होरी क़ी है, जिसके बाद व्यापारी ने मौके पर ही 22 लाख रुपए जमा कराए हैं। कच्चे-पक्के बिल बनाकर हो रहा था खेल सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 8 घंटे की जांच के बाद जय प्रकाश अग्रवाल ज्वेलर्स के शो रूम से हो रही टैक्स चोरी को पकड़ ही लिया। सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इनपुट के आधार पर यहां सर्च किया तो पाया कि ज्वेलर यहां एक ही सामान के दो बार बिल बने जा रहे थे। जब सर्च के दौरान टैक्स चोरी पकड़ी गई तो उन्होंने इस बात को माना कि वह टैक्स में कच्चा और पक्का बिल बनाकर हेराफेरी कर रहा था। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मौके पर 22 लाख जमा कराए कराए गए हैं। वहीं, कारोबारी को सोमवार को समय दिया गया है कि वह अपना पक्ष कार्यालय आकर रख सकें।
https://ift.tt/TBf0eHg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply