झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रविवार को रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए। मुकाबले में 57 वोट लेकर डॉक्टर जसप्रीत सिंह चुनाव जीत गए। जबकि 33 वोट लेकर डॉ. अर्जित मिश्रा दूसरे नंबर पर रहे। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी ने जैसे ही रिजल्ट घोषित किया तो डॉ. जसप्रीत सिंह के गुट के जूनियर डॉक्टरों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद डॉ. आदित्य बंसल को उपाध्यक्ष चुना गया। अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जसप्रीत पूरी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। 90 जूनियर डॉक्टरों ने वोट डाले चुनाव अधिकारी बीके दीक्षित ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एनेस्थीसिया विभाग के डाॅ. जसप्रीत सिंह और सर्जरी विभाग के डॉ. अर्जित मिश्रा मैदान में उतरे थे। कुल 91 मतदाता को वोट डालना था। रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जूडा कार्यालय में वोटिंग हुई। इसमें 90 जूनियर डॉक्टरों ने वोट डाले। इसके बाद मतगणना हुई। इसमें डॉ. जसप्रीत को 57 और डॉ. अर्जित मिश्रा को 33 वोट मिले। इस प्रकार से 24 वोट से डॉ. जसप्रीत सिंह चुनाव जीत गए। इसके बाद डॉ. आदित्य बंसल को उपाध्यक्ष चुना गया। डॉ. जसप्रीत ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों ने वोट किसी को भी किया हो, हम सब साथ में मिलकर काम करेंगे। सिर्फ सेकेंड ईयर के स्टूडेंट लड़ते हैं चुनाव मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. नीरज शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डा. श्रेष्ठ, डॉ. शिवांजलि, डॉ. प्रदीप, डॉ. विजय कीर्ति, डॉ. साजिव मतदान स्थल पर मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी ने जसप्रीत को प्रमाण पत्र दिया। मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. नीरज शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में लगभग 250 जूनियर डॉक्टर हैं। नियम के अनुसार चुनाव में फस्ट ईयर व अंतिम वर्ष के स्टूडेंट भाग नहीं लेते। सिर्फ सेकेंड ईयर के जूनियर डॉक्टर के लिए चुनाव होता है। वे चुनाव लड़ते हैं और वे ही वोट डालते हैं। सेकेंड ईयर में 91 जूनियर डॉक्टर हैं। चुनाव संपन्न कराने में धीरेंद्र नायक भी साथ रहे।
https://ift.tt/RyMrfzg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply