झांसी में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही आ। सामाजिक संगठनों से लेकर राजनीतिक दलों तक सभी जयंती मनाने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पहुंच रहे हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता कचहरी चौराहा पहुंचे यहां उनमें प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की होड़ भी देखने को मिली। दो फोटो में देखें डॉ. अंबडेकर की पुण्यतिथि मानने पहुंचे नेता… बता दें कि दलित, पिछड़े, शोषित-वंचित वर्ग के मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जा रही है। झांसी के कचहरी चौराहा पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, डॉक्टर रघुवीर चौधरी, कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, राहुल रिछारिया, दीपाली रायकवार समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। यहां नेताओं के डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजावादी पार्टी के लोग बाबा साहेब के बताए हुए रास्तों पर चलकर दलित, पिछड़े, शोषित और वंचितों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और लगातार उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेसी बोले-लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा झांसी ललितपुर से कांग्रेस के सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आज देश के संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। बोले, प्रधानमंत्री कार्यालय में हिरेन जोशी जैसे लोग कब्जा किए हैं। जो अधिकार सरकार के पास होने चाहिए उनका हनन हो रहा है। कहा कि हमने आज बाबा साहेब की प्रतिमा पर संकल्प लिया है कि हम घर-घर संविधान की प्रस्तावना को पहुंचाने का काम करेंगे।
https://ift.tt/dGDu54m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply