झांसी के रक्सा थाना इलाके में नेशनल हाईवे 27 पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वह काम के लिए झांसी आए थे। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी तो दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। झांसी के बरुआसागर के ग्राम ताल रमन्ना के रहने वाले दिनेश (18) और अनिल रायकवार (21) दोनों दोस्त हैं। वह शुक्रवार को काम के लिए झांसी आए थे। यहां से वह रक्सा थाना इलाके के हंसराज मॉर्डन स्कूल के सामने हाइवे पर रक्सा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रॉन्ग साइड से ट्रक आ गया। ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी की वह उछलकर 10 मीटर दूर गिरे। दोनों दोस्तों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने NHAI की एम्बुलेंस से दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
https://ift.tt/K3j4Z1k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply