झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के सुकुवा डुकवा डैम स्थित पावर प्लांट में एक संविदा सफाईकर्मी का शव टरबाइन में फंसा हुआ मिला है। मृतक तीन दिन से लापता था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान बबीना हरिजन कॉलोनी निवासी मनोज उर्फ मोनू पुत्र छक्की लाल के रूप में हुई है। वह इसी पावर प्लांट में संविदा सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, मनोज शुक्रवार को घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। पावर हाउस के कर्मचारी भी मनोज को ढूंढ रहे थे। आज जब नहर का संचालन कम किया गया, तो उसका शव टरबाइन में फंसा हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को टरबाइन से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। परिजनों ने मनोज की हत्या का आरोप लगाया है। काफी समय तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद पुलिस के समझाने पर शव को मेडिकल कॉलेज भेजा जा सका। मृतक मनोज अपने पीछे अपनी पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे को छोड़ गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ उप निरीक्षक अतुल कुमार पांडे, उप निरीक्षक मनु चौधरी, उप निरीक्षक गंभीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार, कॉन्स्टेबल सोभनाथ, कॉन्स्टेबल महेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल अंजलि विश्वकर्मा और महिला कॉन्स्टेबल सोनदेवी भी जांच-पड़ताल के लिए मौजूद थे।
https://ift.tt/fWZbtdP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply