झांसी में शनिवार सुबह एसपी के फॉलोअर ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। वह एक दिन पहले ही ड्यूटी से लौटे थे और रात में परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे। वहां से आने के बाद शनिवार सुबह किसी पारिवारिक विवाद के बाद उन्होंने सल्फॉस खा लिया। तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भेज दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है। तबीयत बिगड़ने पर परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे मृतक का नाम आदेश रायकवार (50) पुत्र रामावतार था। वह जालौन के उरई का रहने वाला था। मृतक के बेटे कार्तिक ने बताया- मेरे पिताजी आदेश एसपी ग्रामीण के फॉलोअर के रूप में तैनात थे। हमारा परिवार घरईया लाइन स्थित सरकारी आवास में रहता है। 2 दिन पहले पिताजी एक शादी समारोह से लौटे थे। उस दौरान घर में कुछ विवाद भी हुआ था, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान चल रहे थे। शुक्रवार की रात वह घर आए और सो गए। शनिवार सुबह उन्होंने सल्फॉस खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर हम उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, पत्नी ने कहा- उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण मुझे नहीं पता है। सीओ बोले- घरेलू कलह के चलते फॉलोअर ने की आत्महत्या
आदेश के जहर खाने की सूचना पर एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार, पुलिस लाइन के सीओ रामवीर सिंह और आरआई सुभाष सिंह तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। शाम तक इलाज के दौरान आदेश की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि घरेलू कलह के चलते फॉलोअर आदेश ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ———– ये भी पढ़ें- छात्रा चोटी करके नहीं पहुंची, टीचर ने लोटा फेंककर मारा:स्कूल मैनेजर की पत्नी ने बाल घसीटे, नाक-कान से खून निकलते ही बेहोश हुई आगरा में छात्रा दो चोटी बनाकर स्कूल नहीं पहुंची तो टीचर और मैनेजर ने उसे घूसे मारे। छात्रा के नाक-कान से खून निकलने लगा। ये खबर मिलते ही परिवार वाले भागते हुए स्कूल पहुंचे। बेटी की हालत बिगड़ती देख उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/86WpUNt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply