झांसी में चंद मिनटों में हुए दो एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गए। सब्जी लेकर लौट रहे दोस्तों की बाइक आवारा पशु से टकरा गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। एक राहगिर मदद के लिए पहुंचा तो उसे बेकाबू स्कॉर्पियों गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे ड्राइवर स्कॉर्पियों लेकर भाग गया। हादसा बरुआसागर थाना क्षेत्र में जराय मठ से आगे हुआ है। बरुआसागर सब्जी लेने गए थे मृतकों की पहचान नीरज रायकवार (32) पुत्र रमेश रायकवार निवासी बनगुआं गांव, थाना बरुआसागर और सुवेन्द्र रजक (25) पुत्र रोशन रजक निवासी ताला पहाड़ी गांव थाना खनियाधाना शिवपुरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सुवेन्द्र ओरछा तिगैला के पास एक क्रेशर पर काम करता था और वहीं रहता था। शुक्रवार रात को वह सब्जी लेने के लिए बरुआसागर गया था। साथ में दोस्त भागीरथ भी था। देर रात 11:30 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में जराय मठ से आगे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक आवारा पशु से टकरा गई। हादसे में सुवेंद्र की मौत हो गई, जबकि भागीरथ घायल है। हादसा देखने गए युवक को कार ने रौंदा हादसे होने के बाद नीरज रायकवार घायलों को देखने पहुंचा। तभी तेज गति में आ रही स्कॉर्पियों गाड़ी ने नीरज को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नीरज दिल्ली में ठेकेदारी करता था। 7 दिन पहले ही वह अपने घर बनगुआ आया था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात को बरुआसागर से नीरज पैदल घर आ रहा था। तभी हादसा हो गया। नीरज की शादी 10 साल पहले जयदेवी से हुई थी। वहीं, सुवेंद्र की मौत के बाद मातम छाया है। सुवेंद्र की दो साल और एक साल की दो बेटियां हैं। बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि एक्सीटेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में डॉक्टरों ने नीरज और सुवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/fZv5riS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply