DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी मंडल में रेल ट्रैक का निर्माण:आगरा से ट्रेन हुई निरस्त और कई में हुआ बदलाव

रेलवे झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर कंक्रीट स्लैब ट्रैक निर्माण कार्य कल से शुरू होगा। ये कार्य आठ जनवरी तक चलेगा। इसके चलते रेलवे ने इस ट्रैक की 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त और मार्ग बदले गए हैं। निरस्त ट्रेनों की बुकिंग भी रद्द कर दी है। आगरा रेलवे मंडल परिचालन प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर 26 नवंबर से नौ जनवरी तक, 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर 25 नवंबर से आठ जनवरी तक, 11903 यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर से एक जनवरी और 06598 योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर से तीन जनवरी तक निरस्त रहेगी। वॉशेबल एप्रन निर्माण के कारण 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन 28 नवंबर से छह जनवरी तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते और 22456 कालका-साईनगर शिरडी 27 नवंबर से चार जनवरी तक बदले हुए मार्ग मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते से गुजरेगी 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर एक दिसंबर से पांच जनवरी तक मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते, 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 नवंबर से तीन जनवरी तक ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते और 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ एक्सप्रेस 26 नवंबर से सात जनवरी तक मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते से संचालित होगी। 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन 29 नवंबर से तीन जनवरी तक ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते और 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक ट्रेन 26 नवंबर से सात जनवरी तक ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते से चलेगी। 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 24 नवंबर से पांच जनवरी तक मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते और 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 25 नवंबर से छह जनवरी तक मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते से संचालित होगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी होगी। ऐसे में उनको सलाह है कि वह ट्रेनों की संचालन देखने के बाद ही – अपनी यात्रा की रूपरेखा तैयार करें।


https://ift.tt/9mpj3kl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *