झांसी नगर निगम में 9 महीने बाद शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। बैठक में सिविल लाइंस के पार्षद विकास यादव ने अटल एकता पार्क पर अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिस पार्किंग से 50 लाख रुपए मिलते थे आज उससे 6 लाख लिए जा रहे। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों से वसूली हो रही है। वहीं पार्षद बंटी सोनी ने कहा कि ठेका निरस्त कर दें सभी पार्षद मिलकर अपनी जेब से पैसा देंगे। महापौर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि ये पार्किंग जीडीए के अंडर आती है। इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। किसी भी किस्म की उगाही नहीं होने दी जाएगी। सबसे पहले ये दो तस्वीरें देखिए पार्षद बोले- महापुरुषों के चित्रों पर जूते के विज्ञापन लगाए जा रहे हैं होर्डिंग्स को लेकर पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, आप अपनी मर्जी से काम करती हैं। आप मीटिंग में आई हैं लेकिन कोई कागज आपके पास नहीं है। पार्षद बंटी राजा ने कहा- सीपरी बाजार में महापुरुषों के चित्रों पर जूते के विज्ञापन लगाए जा रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं पार्षद महेश गौतम ने कहा- 23 फ़ूड वैन का पैसा नगर निगम के खाते में जमा हो रहा है लेकिन बाकी का पैसा कर्मचारी खा रहे हैं। अपर नगर आयुक्त कार्रवाई नहीं कर रहीं। नगर आयुक्त बैठने को कुर्सी तक नहीं पूछतीं। आखिर बार 7 मार्च को हुई थी बैठक झांसी नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक इसी साल 7 मार्च को हुई थी। लेकिन तब से कार्यकारिणी पूरी नहीं होने के चलते बैठक नहीं हो सकी। कार्यकारिणी पूरी हुई तो उपसभापति का पद खाली हो गया। अब जब उप सभापति का चुनाव हो चुका है तो सदन की बैठक आज यानी 20 दिसम्बर को हो रही है।
https://ift.tt/Bun79Ef
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply