झांसी के जिला अस्पताल ने एक बार फिर से मोतियाबिंद के ऑपरेशन में प्रदेश में पहला नंबर हासिल किया है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन काफी उत्साहित है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में झांसी जिला अस्पताल ने टॉप किया तो अस्पताल के प्रबंधक प्रमोद कटियार ने डॉक्टरों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने ये भी बताया कि सभी जिलों में झांसी जिला अस्पताल ने सबसे ज़्यादा ऑपरेशन किए हैं। यहां उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के मरीजों को भी सेवा दी जा रही है। बता दें कि झांसी का जिला अस्पताल 100 साल पुराना है। लेकिन यहां आंखों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जो सेवा चल रही है, वह हमेशा से अव्वल दर्जे की रही है। यहां के नेत्र विभाग में किसी समय छह डॉक्टर हुआ करते थे। लेकिन विभागीय ट्रांसफर के चलते इस समय यहां केवल 3 डॉक्टर ही रह गए हैं। बावजूद इसके अस्पताल के नेत्र विभाग ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। हाल ही में आई सूची में जिला अस्पताल के नेत्र विभाग को पहला स्थान मिला है। वहीं, बीते तीस दिन में 3 डॉक्टरों ने 1777 ऑपरेशन कर उत्तर प्रदेश में झांसी को टॉप पर ला दिया है। अपर मंडल चिकित्सक निदेशक डॉक्टर प्रमोद कटियार ने बताया कि जिला अस्पताल के तीनों डॉक्टर्स की मेहनत का परिणाम रहा कि झांसी का जिला अस्पताल मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने के मामले में पहले स्थान पर रहा है। टॉप थ्री में भी झांसी के डॉक्टर एक तरफ जिला अस्पताल के नेत्र विभाग ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है तो वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की लिस्ट में भी झांसी जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर टॉप थ्री डॉक्टर्स में शामिल हैं। डॉक्टर प्रमोद कटियार ने बताया कि प्रदेश के नेत्र सर्जन की लिस्ट में झांसी जिला अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मी राजपूत पहले, डॉक्टर विनोद यादव दूसरे और डॉक्टर गौरव सेठ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले साल में भी हमारे डॉक्टर ये पोजिशन बरकरार रखेंगे।
https://ift.tt/L9xuocH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply