झांसी के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरसरांय के CHC (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) पहुंचे। यहां उन्हें गंदगी ही गंदगी मिली। टॉयलेट महीनों से साफ नहीं हुआ था और दीवारों पर नई पुताई की गई थी, जिसे देख वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि मेरे आने की कल सूचना मिली तो रंग करा दिया। लेकिन सफाई कराई ही नहीं गई। वह आगे बढ़े तो यहां आग बुझाने वाला सिलेंडर भी एक्सपायरी डेट का था। इस पर डिप्टी सीएम ने सीएमओ से कहा कि कोई घटना हुई तो आपकी जिम्मेदारी तय करूंगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी जिले की गरौठा तहसील के कस्वे गुरसरांय में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानने के लिए यहां पहुंचे थे। दोपहर में गुरसरांय पहुंचे डिप्टी सीएम का हैलीकॉप्टर जैसे ही गुरसरांय में लैंड किया तो वह यहां से सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने चल पड़े। उनके साथ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत और एमएलसी डॉ. बाबू लाल तिवारी भी मौजूद थे। CHC पहुंचे डिप्टी सीएम ने यहां निरीक्षण शुरू किया तो उन्हें गंदगी ही गंदगी मिली। इसके बाद वह हर एक कमरे में जाकर निरीक्षण करने लगे। यहां वह जिस कमरे में गए, वहीं गंदगी मिली। इस पर वह खूब भड़के हालांकि, किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां कई खामियां मिली हैं, जिन्हें ठीक करने के निर्देश दिए हैं। अगली बार आऊंगा तो देखूंगा की स्थिति में बदलाव हुआ है या नहीं। जिस चीज को हाथ लगाया, धूल ही मिली डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक CHC के निरीक्षण के लिए पहले डॉक्टर की ओपीडी में पहुंचे। यहां अलमारियों पर मोटी मोटी धूल जमी हुई थी। उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि ये अलमारी अपनी ही हैं या नहीं। इस पर डॉक्टर ने कहा अपनी ही हैं। इस पर डिप्टी सीएम बोले तो फिर इनका रख रखाव ठीक से क्यों नहीं कर रहे। खराब हैं तो हटाइये, इतनी धूल क्यों जमी हुई है। इसी दौरान उन्हें हाल ही में रंगा गया दरवाजा दिखा तो वह उसे खोलकर देखने पहुंच गए। दरवाजा खोला तो टॉयलेट में गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया। प्रभारी डॉक्टर से बोले, क्या कभी यहां सफाई हुई है। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि यहां कभी सफाई नहीं हुई। कल आपको पता चल गया कि मैं आ रहा हूं तो आपने दीवारों पर कलर करा दिया। इसके बाद वह आगे बढ़ गए। लेकिन जिस सामान को हाथ लगाया, वहां सिर्फ धूल ही मिली। इस पर उन्होंने सभी की जमकर फटकार लगाई। एक्सपायरी डेट का सिलेंडर मिला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की नजर निरीक्षण के दौरान दीवार पर टंगे आग बुझाने वाले सिलेंडर पर पड़ी तो वह उसकी एक्सपायरी डेट देखने लगे। काफी देर तक जब एक्सपायरी डेट की स्लिप नहीं दिखी तो उन्होंने सिलेंडर को नीचे उतार कर उसकी एक्सयारी चेक की। इस पर भी उन्हें वह पर्ची नहीं दिखी। हालांकि, सिलेंडर बनने की 2022 की डेट जरूर लिखी थी। इस पर डिप्टी सीएम काफी नाराज हो गए। उन्होंने प्रभारी और सीएमओ को बुलाकर पूछा कि इसे रिफिल कब कराया था। इस पर प्रभारी का कहना था कि 1 साल में रिफिल कराते हैं। लेकिन, उस सिलेंडर पर कोई एक्सपायरी डेट न होने का जवाब नहीं दे सके। इस पर डिप्टी सीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई घटना हो जाती है तो क्या होगा। याद रखिये अगर कुछ भी हुआ तो मैं आप लोगों की जिम्मेवारी तय करूंगा। साथ ही सीएमओ से कहा कि जिले के हर एक अस्पताल के सिलेंडर चेक कराएं।
https://ift.tt/aQHrNBx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply