झांसी के कारोबारी और कलचुरी समाज की राजनीति में सक्रिय वीरेंद्र राय को भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। वह देश के 21 राज्यों में रह रहे कलचुरी समाज का प्रतिनिधित्व करेंगे। चुनाव के बाद झांसी लौटे वीरेंद्र राय को लेने उनके समर्थक झांसी स्टेशन पहुंचे और यहां से ढोल नगाड़ों के साथ खुली कार में उन्हें लेकर रोड शो निकालते हुए स्थानीय होटल पहुंचे। यहां वीरेंद्र राय ने सभी का आभार जताया। पहले दो तस्वीरों में देखें वीरेंद्र राय का स्वागत… बता दें कि वीरेंद्र राय झांसी के बड़े कारोबारियों में शुमार हैं। वह स्कूल, ऑटोमोबाइल्स, रियल एस्टेट, होटल समेत अन्य कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ वह निस कलचुरी जायसवाल समाज से आते हैं, उस समाज की राजनीति भी करते हैं। लंबे समय से झांसी से लेकर देश में रह रहे समाज के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र के शिरडी में कलचुरी जायसवाल समाज के राष्ट्रीय संगठन ने 21 राज्यों में रह रहे समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव कराए। जिसमें झांसी के कारोबारी वीरेंद्र राय ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। लेकिन, यहां अध्यक्ष पद के लिए समाज के किसी दूसरे व्यक्ति ने नामांकन ही नहीं किया। इसके बाद वीरेंद्र राय को निर्विरोध संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। चुनावी प्रक्रिया और अध्यक्ष बनने के बाद वीरेंद्र राय मंगलवार को ट्रेन से झांसी पहुंचे तो यहां उनके स्वागत के लिए सैंकड़ों की संख्या में समाज के लोग पहुंच गए। जैसे ही वीरेंद्र स्टेशन के बाहर निकले तो ढोल नगाड़ों के बीच उन्हें माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। यहां से वह खुली कार में खड़े होकर सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए शहर की तरफ रवाना हुए। यहां उनके समर्थकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष का रोड शो निकाला। लगभग तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में दर्जनों गाड़ियां भी शामिल रहीं। जीवनशाह तिराहा स्थित एक होटल में समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। वीरेंद्र बोले-समाज को जोड़ना मेरा उद्देश्य सैकंडों समर्थकों के बीच घिरे वीरेंद्र राय ने स्थानीय होटल में दैनिक भास्कर से करते हुए कहा कि 21 राज्यों में से मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुनना ये मेरे लिए बड़ी बात है। बोले, अब मुझे समाज को एकजुट करने और उनके हितों के लिए काम करने की जो जिम्मेवारी मिली है, उसे मैं पूरा करने की कोशिशों में जुट जाऊंगा। उन्होंने कहा कि ये जिम्मेवारी बड़ी है लेकिन, सभी के सहयोग से बेहतर काम करूंगा। रोड-शो में फंसे राहगीर एक तरफ कलचुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए कारोबारी वीरेंद्र राय के समर्थक उन्हें खुली गाड़ी में रोड शो निकालते हुए होटल पहुंच रहे थे तो दूसरी तरफ इलाइट चौराहा से लेकर जीवनशाह तिराहा तक लंबा जाम लग गया। जाम की स्थिति लगभ एक घंटे ऐसी ही रही। जब रोड शो जीवनशाह तिराहा पहुंच गया और वीरेंद्र राय होटल में गाड़ी से उतर कर इवेंट हॉल में पहुंचे, तब जाकर कहीं जाम खुला।
https://ift.tt/NcVtzak
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply