झांसी में गुरुवार को खेत पर अचेत अवस्था में मिले किसान राजकुमार यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उनके परिजनों का कहना था कि फसल खराब हो जाने और तीन लाख रुपए का कर्ज होने के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। लेकिन अब जिला प्रशासन ने कर्ज की बात को लेकर इनकार किया है। एसडीएम ने मामले में बयान जारी कर कहा कि किसान पर बैंक का कर्ज नहीं था। उप जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक राजकुमार की मृत्यु बैंक के कर्ज के चलते आत्महत्या से होना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार झांसी से जांच कराई गई है। उन्होंने अपनी जांच में बताया कि राजकुमार यादव गुरुवार को अपने खेत पर गए थे। वहां से शाम को घर लौट रहे थे, इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वह गिर गए। इसके बाद परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन, कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। कहा कि उनके ऊपर किसी भी बैंक का कोई कर्ज नहीं था। चूंकि मौत आकस्मिक है तो मृत्यु के सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। साथ ही पुलिस को भी इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अब परिजनों का पक्ष जाने सीपरी बाजार के भोजला गांव के रहने वाले 40 साल के किसान राजकुमार यादव के भतीजे जितेंद्र यादव ने कहा था कि चाचा ने पहले मूंगफली लगाई थी लेकिन, वह खराब हो गई थी। इसके बाद उन्होंने 4-5 समूह और एक निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। कर्ज की ये रकम लगभग 3 लाख रुपए थी। जितेंद्र ने ये भी कहा था कि राजकुमार यादव कर्ज को लेकर उन्हें बताते थे। कहा कि टेंशन के चलते वह खेत पर गए और वहां जाकर गेहूं में डालने वाली जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। मौत से पहले भतीजे को बताई थी परेशानी एक तरफ जिला प्रशासन मृतक राजकुमार यादव पर किसी भी बैंक के कर्ज से इनकार कर रहा है तो वहीं, मृतक परिजन कर्ज और फसल खराब होने को आत्महत्या का कारण बताया रहे हैं। भतीजे जितेंद्र यादव का कहना है कि जब वह चाचा को मेडिकल कॉलेज लाया तो उन्होंने आत्महत्या का कारण बताया। जितेंद्र का कहना था कि उन्होंने चाचा से इलाज के दौरान पूछा था कि तुमने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। जितेंद्र का कहना है कि मृतक राजकुमार ने उससे कहा था कि फसल बर्बाद हो गई, पैसे हैं नहीं। ऐसे में वह क्या करता इसलिए ये आत्मघाती कदम उठाया है।
https://ift.tt/cNeXvaI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply