DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांसी आने वाली आठ ट्रेन रहेंगी निरस्त:काजीपेट-बल्लारशाह में फरवरी में होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम

झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बन रहे वॉशेबल एप्रोन के चलते दिसंबर से जनवरी तक 22 ट्रेनें निरस्त हैं। वहीं, फरवरी में भी 8 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। बताया जा रहा है कि काजीपेट-बल्लारशाह स्टेशनों के बीच फरवरी में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। ऐसे में अगर आप फरवरी में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो ट्रेनों की स्थिति जानकर ही घर से निकलें। निरस्त ट्रेनों की लिस्ट देखें… • ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 12 और 13 फरवरी को रद्द है। • ट्रेन नंबर 12512 तिरुवनंतपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 और 11 फरवरी को रद्द है। • ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 9 फरवरी को रद्द है। • ट्रेन नंबर 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 13 फरवरी को रद्द है। • ट्रेन 20493 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 11 और 15 फरवरी को रद्द है। • ट्रेन नंबर 20494 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 9 और 13 फरवरी को रद्द है। • 04130 कानपुर-बैंगलुरू स्पेशल एक्सप्रेस 1 और 8 फरवरी को रद्द है। • ट्रेन नंबर 04132 बैंगलुरू-कानपुर 4 और 11 फरवरी को रद्द है।


https://ift.tt/EG4fX9L

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *