झांसी आईजी आकाश कुलहरि की फटकार के बाद मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह पर एक्शन हुआ है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने उनको फील्ड से हटाकर अपराध सीओ बना दिया। उनके स्थान पर जितेंद्र सिंह को पहली बार सर्किल का चार्ज दिया गया। वे हाल में ही इंस्पेक्टर से सीओ बने हैं। इसके अलावा 76 पुलिसकर्मियों को भी इधर से उधर किया गया है। 3 को सस्पेंड किया था 11 दिसंबर को आईजी आकाश कुलहरि सालाना निरीक्षण के लिए मऊरानीपुर थाना पहुंचे थे। यहां मिशन शक्ति प्रभारी मंजू देवी, सिपाही जसना चौधरी और रीता बिंद को मिशन शक्ति की जानकारी न होने पर सस्पेंड कर दिया। आईजी को सीओ मनोज कुमार सिंह की कार्यशैली की शिकायतें मिली थी। मिशन शक्ति का पर्यवेक्षण ठीक तरीके से न करने पर आईजी ने उनको चेतावनी भी दी। सीओ मनोज सिंह की कई शिकायतें एसएसपी तक पहुंची। इस वजह से उनको मऊरानीपुर सर्किल से हटा दिया गया।
https://ift.tt/4kOEIqH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply