DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

झांकी एक्ट्रेस को जागरण के बहाने बुलाया, फिर की हैवानियत:पीड़िता बोली- मुझे इंसाफ चाहिए, ऐसे क्या कोई लड़की घर से बाहर नहीं निकलेगी

“मैं देवी जागरण में झांकी में काम करती हु। उसमें पार्वती और राधा बनती हु। मेरे साथ जागरण में काम करने वाले लोगों ने मुझे जागरण के बहाने बुलाया। फिर मुझे ऑटो में बैठाकर एक घर में ले गए। जहां तीन लोगों ने मेरे साथ दरिंदगी की। एक ने मेरे पैर पकड़े, एक ने दुपट्टे से मुंह दबाया और तीसरे ने मेरा गला दबाया। मेरे साथ रेप का प्रयास किया। मेरी हत्या करनी चाही, ये कहना है बरेली की रहने वाली नाबालिग झाकी एक्ट्रेस का”….. सुभाषनगर की रहने वाली है पीड़िता बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली 15 साल की नाबालिग झांकी एक्ट्रेस के साथ हैवानियत की गई। झांकी एक्ट्रेस ने बताया कि शुक्रवार को उसके पास साथ काम करने वाले अवधेश ने फोन करके बुलाया। पीड़िता से कहा कि जागरण है उसमें चलना है। जिस पर झांकी एक्ट्रेस वहां चली गई। अवधेश यादव और सुभाष मौर्या ऑटो में उसे बैठाकर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में ले जाने लगे। इस दौरान सीबीगंज थाना क्षेत्र में उसे एक सुनसान इलाके में एक घर में ले गए जहां तीनों ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की। पीड़िता के विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा। उसका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि मुझे न्याय चाहिए। ऐसे तो कोई लड़की अपने घर से बाहर नहीं निकलेगी। भाजपा नेता ने पुलिस पर लगाए आरोप भाजपा नेता हरीश सिंह शनिवार को एसपी सिटी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि दलित समाज की नाबालिग लड़की झांकी कलाकार पार्वती और राधा बनती है। जिससे उसका परिवार चलता है। सीबीगंज में रहने वाले अवधेश और सुभाष मौर्या ने झांकी एक्ट्रेस को फोन करके बुलाया। कहा आज जागरण है आ जाओ। जिस पर वो सीबीगंज पहुंच गई। वहां पर उससे कहा गया कि जागरण फतेहगंज पश्चिमी में है। जिस पर उसे ऑटो से बैठाकर फतेहगंज पश्चिमी ले जा रहे थे, तभी सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक घर में ले गए। जहां एक कमरे में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की गई। वहां पर उसे मोमोज में कुछ मिलाकर खाने को दिया गया। इस पर पीड़िता ने मोमोज फेंक दिए। जिस पर उसकी शराब के नशे में अवधेश, सुभाष मौर्या और तीसरा ऑटो ड्राइवर तीनों ने उसकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया। जब आरोपी शराब पीने के लिए बाहर गए इस दौरान पीड़िता ने अपनी बहन को लाइव लोकेशन भेज दी और फोन करके घटना की जानकारी दी। पीड़िता के भाई ने 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से ऑटो भी बरामद हो गया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि थाने से ही आरोपियों को छोड़ दिया गया। पीड़िता का मेडिकल भी नहीं कराया गया और न ही उसका बयान कराए गए।


https://ift.tt/pFU9O4P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *