झाँसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। ग्राम नेहरू नगर गौशाला के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर गहरे खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में चालक दिनेश आदिवासी (निवासी ग्राम आमखेरा, पुत्र जगदीश) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर आमखेरा गांव की ओर जा रहा था। गौशाला के पास अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि दिनेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मोंठ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को खाई से बाहर निकलवाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/xH4kDzM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply