झज्जर जिले के गांव चांदपुर के रहने वाले हेवी वेट कैटेगरी के पहलवान ने स्कूली गेम्स में 110 केजी भार वर्ग रेसलिंग में यूपी से मेडल जीतकर अखाड़े में लौटा है। गांव चांदपुर के पहलवान रितिक उर्फ कालू ने 69वीं स्कूल नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुश्ती (फ्री स्टाइल) 110 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने गांव, क्षेत्र और अखाड़े का नाम रोशन किया है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बलिया, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर से चयनित पहलवानों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों और मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के बीच रितिक ने अपने दमखम, तकनीक और जुझारूपन का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। रितिक ने जीत का श्रेय अखाड़ा कोच को दिया रितिक उर्फ कालू सत साहेब अखाड़ा, कासनी का खिलाड़ी हैं। उसकी इस उपलब्धि के बारे में उसने बताया कि अखाड़े की अनुशासित प्रशिक्षण व्यवस्था और अनुभवी मार्गदर्शन का बड़ा योगदान रहा है। अखाड़े के संचालक जीत सिंह, खलीफा सज्जन पहलवान, मुख्य कोच सुनील कुमार और जूनियर कोच हितेश कुमार ने उसे लगातार तकनीकी और शारीरिक प्रशिक्षण देकर इस मुकाम तक पहुंचाया। भविष्य में भी मेडल जीतने की तैयारी रितिक की इस सफलता पर गांव चांदपुर, कासनी क्षेत्र और अखाड़ा परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों, खेल प्रेमियों और पहलवानों ने रितिक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लोगों का कहना है कि रितिक जैसे खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं और ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना बड़ी उपलब्धि है। अखाड़ा प्रबंधन ने बताया कि रितिक आगे भी कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का लक्ष्य रखेंगे। रितिक की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
https://ift.tt/ndawN9j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply