आगरा के सेब का बाजार में कमल ज्वैलर्स से चांदी के 10 कड़े चोरी हो गए। गुरुवार शाम 6 बजे 5 युवक ग्राहक बनकर आए थे। एक युवक कड़ा खरीदने के बहाने आया था। बाकी साथी पीछे से आ गए, और चोरी कर कर भाग गए। एक कर्मचारी ने एक को पकड़ लिया, बाकी 4 अभी फरार है। आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है। कमल ज्वैलर्स के प्रबंधक देवांश जैन ने बताया कि शाम 6 बजे एक युवक चांदी का कड़ा खरीदने आया था। कर्मचारी उसे कड़ा दिखा रहे थे, तभी उसके 4 साथी आ गए। सभी ने कर्मचारियों को झांसा देकर चांदी के कड़े चोरी कर लिए। एक व्यक्ति को कर्मचारियों ने कड़ा जेब में रखते हुए देख लिया। साथियों के साथ वह तेजी से दुकान से निकलकर भागा, जिस पर कर्मचारियों ने पीछा करते हुए शोर मचाया। आसपास के दुकानदारों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से चांदी के दो कड़े बरामद हुए। युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार किए गए युवक का नाम शालू उर्फ खलीकउद्दीन निवासी नहरा गली नाई की मंडी बताया गया है। उसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम, पते की जानकारी दी। इंस्पेक्टर कोतवाली भानुप्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/bSqA4iV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply