20 दिसंबर की सुबह तोपखाना मैदान के पास स्थित ज्योति निवास अनाथालय की विशेष आवश्यकता वाली बच्चियों के चेहरों पर उस समय मुस्कान छा गई, जब लेट्स हील की टीम शनिवार को उनके साथ दिन बिताने पहुँची। टीम लीडर आदेश फ़िरदौसिया ने बच्चियों से बातचीत की, खेल खेले, डांस कराया और जरूरत का सामान व राशन भेंट किया। आदेश ने कहा— “समाज सेवा हमारा कर्तव्य है। अगर हम उन लोगों के लिए थोड़ा समय निकाल सकें, जो खुद अपनी बात नहीं कह पाते, तो बड़ा बदलाव आ सकता है।”
आदेश का मानना है कि खास जरूरत वाले बच्चों के लिए भावनात्मक समर्थन उतना ही जरूरी है, जितना आर्थिक मदद। आदेश एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, जो काफी समय से अनाथ और दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह सिर्फ़ सहयोग सामग्री देने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को यह एहसास दिलाना जरूरी है कि वे अकेले नहीं हैं और समाज उनके साथ खड़ा है। वहीं होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल, मुज़फ्फरनगर और सेंट जेम्स चर्च स्कूल, शारदा रोड, मेरठ के छात्र भी कार्यक्रम में पहुंचे। स्कूलों के बच्चों ने क्रिसमस थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं— सिंगिंग, हास्य नाटक और डांस ने बच्चियों का मन मोह लिया। बच्चियों ने भी सभी के साथ डांस किया और संगीत प्रस्तुतियाँ दीं। वे पूरे कार्यक्रम में उत्साहित रहीं और जोरदार तालियों के साथ सभी प्रस्तुतियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार वितरित किए गए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिस्टर गलेसिया, सिस्टर विमला और हेड सिस्टर रोसिना का विशेष योगदान रहा।
https://ift.tt/A0k4l1W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply