जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को सवर्ण आर्मी (सवर्ण सेवा न्यास) ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। इस पत्र में सामान्य वर्ग की समस्याओं को उजागर करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। संगठन के प्रदेश सचिव प्रवीण तिवारी ने प्रमुख रूप से तीन मांगें रखीं। उन्होंने जातिगत आरक्षण को समाप्त करने, एससी/एसटी एक्ट को खत्म करने और सामान्य वर्ग के लिए एक सवर्ण आयोग का गठन करने की बात कही। सवर्ण आर्मी का तर्क है कि देश की आजादी के बाद से जाति के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था चल रही है। उनका कहना है कि सामान्य वर्ग में भी गरीबी और बदहाली व्याप्त है, और आरक्षण के कारण प्रतिभाशाली व्यक्ति सरकारी व्यवस्थाओं तथा अवसरों से वंचित रह जाते हैं, जिससे राष्ट्र का सुदृढ़ीकरण प्रभावित होता है। एससी/एसटी एक्ट के संबंध में संगठन ने आरोप लगाया कि इसका दुरुपयोग एक ‘हथियार’ के रूप में किया जा रहा है। उनके अनुसार, इसके चलते बड़ी संख्या में लोग पीड़ित होकर आत्महत्या कर रहे हैं, और कई निर्दोष लोग बिना अपराध के वर्षों तक फँसे रहते हैं। इसलिए इस कानून में सुधार या इसे समाप्त करने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, सामान्य वर्ग के लोगों की समस्याओं को साझा करने और उनके समाधान के लिए एक ‘सवर्ण आयोग’ के गठन की भी मांग की गई है। इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र पांडे जज्जे सहित सर्वेश पाण्डेय, ठाकुर शिवम् सिंह, अरुणेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/uTLAUf2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply