जौनपुर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रस्तावित काशी प्रांत अधिवेशन का विरोध किया है। संगठन ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आयोजन रद्द करने की मांग की गई है। यह ज्ञापन NSUI के शहर अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में दिया गया। NSUI का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर शिक्षा का केंद्र है और इसे किसी राजनीतिक या वैचारिक संगठन के एजेंडे को बढ़ावा देने का मंच नहीं बनाया जाना चाहिए। संगठन का मानना है कि ABVP के इस तरह के आयोजन से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा और शांत वातावरण प्रभावित हो सकता है। अमन सिन्हा ने जोर देकर कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय पूरे क्षेत्र के छात्रों की आस्था का केंद्र है और इसे किसी भी संगठन की राजनीतिक प्रयोगशाला नहीं बनने दिया जाएगा। NSUI ने प्रशासन से इस प्रस्तावित अधिवेशन की अनुमति तत्काल रद्द करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में तुरंत ठोस कदम नहीं उठाया, तो NSUI छात्रहित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर NSUI के शहर उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, आदर्श गुप्ता, यश पाठक, शुशांत पाण्डेय, नितिन बिन्द, कृष्णा गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/6MiQZJj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply