मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जौनपुर जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम है। कार्यक्रम को सुचारु और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।सीएम योगी का आगमन सुबह 11:20 बजे तय है। वे हेलीकॉप्टर से खेल का मैदान, ग्राम भकुरा उत्तर का पुरवा, थाना सरायख्वाजा स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री 11:25 बजे वहां से प्रस्थान कर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गिरीश चंद्र यादव के समसपुर परियरिया (पोस्ट गडैला) स्थित आवास पर जाएंगे। पूरे रूट पर सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट सुचारु रहे। DM–SP ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों और समग्र व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी हों और किसी स्तर पर लापरवाही न रहे। कई अफसर मौके पर रहे मौजूद निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से बताया गया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सभी इंतजाम दुरुस्त कर दिए गए हैं।
https://ift.tt/Ys1O8Ky
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply