जौनपुर की जफराबाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को तीन अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। पुलिस ने तस्करों के पास से एक डिजिटल तराजू, सात मोबाइल फोन और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने इस कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि जफराबाद पुलिस और एसओजी जौनपुर की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बेलाव घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान इन तस्करों को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर दोपहर करीब 2:45 बजे यह गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गाजीपुर निवासी राकेश यादव (पुत्र कन्हैया यादव, बड़हरा, थाना नंदगंज), सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू (पुत्र रामजनम यादव, बड़हरा, थाना नंदगंज) और जौनपुर निवासी आकाश चौहान (पुत्र तिलकधारी चौहान, नंदगांव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये तस्कर गाजीपुर से जौनपुर के लिए एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गाजीपुर से हेरोइन खरीदकर लाते थे और उसे ऊंचे दामों पर बेचकर अपना घर चलाते थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे जौनपुर में कुछ खास व्यक्तियों को भी इसकी आपूर्ति करते थे।
https://ift.tt/BTUoqmh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply