जौनपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2025-26 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए अंतिम केंद्र सूची जारी कर दी है। जिले में कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाएगा। इस वर्ष कुल 1 लाख 51 हजार 701 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 76,918 और इंटरमीडिएट के 74,783 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में सभी मानकों का ध्यान रखा गया है। शासन की मंशा के अनुरूप, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में परीक्षाएं शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की तैयारी है। बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। अंतिम सूची जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों की सक्रियता बढ़ गई है। जिन केंद्रों पर तैयारियां अधूरी हैं, उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही, प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर भी सक्रियता बढ़ी है और छात्रों को इनकी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 12 परीक्षा केंद्र कम किए गए हैं। वहीं, छात्रों की संख्या में भी लगभग पांच हजार की कमी दर्ज की गई है।
https://ift.tt/txX1cPw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply