जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को आलिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष शकील मुमताज के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 16 जनवरी को निकलने वाले ऐतिहासिक जश्ने मेराजुन्नबी जुलूस को लेकर अपनी प्रमुख मांगें रखीं। कमेटी के अध्यक्ष शकील मुमताज ने बताया कि जश्ने मेराजुन्नबी स०अ०व० का ऐतिहासिक जुलूस 16 जनवरी को निकाला जाएगा। यह आयोजन चंद्र कैलेंडर के अनुसार 26 रजब को होगा, जो शुक्रवार शाम 6 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 4-5 बजे तक चलेगा। जुलूस अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार ही मनाया जाएगा। यह जलसा व जुलूस औलिया मस्जिद, सुतहट्टी बाजार से प्रारंभ होगा। यह निर्धारित मार्गों से होते हुए सब्जी बाजार, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चहारसु चौराहा और शाही किला से गुजरेगा। अंत में, यह शाही अटाला मस्जिद पहुंचकर एक जलसे में परिवर्तित हो जाएगा। कमेटी ने प्रशासन से इस जलसा व जुलूस को सफल बनाने के लिए सहयोग और उचित सुरक्षा व्यवस्था की अपेक्षा की है। उन्होंने नगर पालिका से जनरेटर, पानी टैंकर और साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की, जैसा कि पिछले वर्षों में की जाती रही है। इसके अतिरिक्त, एक मेडिकल कैंप और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ 16 जनवरी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि शमन (फायर ब्रिगेड) की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर मो शाहिद मंसूरी, हाजी इमरान, तबरेज आलम, सलमान शेख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/sAN7p4H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply