DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जौनपुर में सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के चार घायल:खाना बनाते समय हुआ हादसा, तीन लोग वाराणसी रेफर

जौनपुर में बुधवार रात खाना बनाते समय एक सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। जिसमें दो कमरे के घर पूरी तरह से धराशायी हो गए। मकान की छत से मलबा गिरने से परिवार के चार लोग दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण तुरंत मलबा हटाना शुरू कर दिए। 1 घंटे में लगकर सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। मामला मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र का है अब जानिए पूरा मामला हिनौती गांव में मुन्नू अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार रात करीब 9 बजे अचानक हुए जोरदार धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना तेज था कि घर के दो कमरे- एक गाटर पटीया वाला और दूसरा करकट की छत वाला पूरी तरह धराशायी हो गए। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज सुनते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस पहुंचने पर चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजा गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान मुन्नू (40, पुत्र सुलेमान), मेराज (14, पुत्र मुन्नू अहमद), साहिल (17, पुत्र सलीम) और समीना (पत्नी मुन्नू अहमद) के रूप में हुई है। सभी हिनौती गांव के निवासी हैं। चारों को धमाके में गंभीर चोटें आई हैं और सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल में हालत नाजुक देखते हुए मुन्नू, साहिल और मेराज को वाराणसी रेफर किया गया, जहां गंगा सेवा सदन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार, घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर विस्फोट होने से यह बड़ा हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि मुन्नू घर पर रहकर किराये पर ऑटो चलाते हैं और अपना रोडलाइट वाहन भी चलाते हैं। इसके अलावा वह शादी-विवाह में पटाखे छुड़ाने का काम भी करते थे और बाहर से पटाखे खरीदकर लाते थे। परिवार में मुन्नू के तीन बेटे और एक बेटी हैं। घटना के समय घर के पास आरिफ, सेराज और फर्जाना मौजूद थे, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं। डॉक्टरों के अनुसार, ये चारों लोग मरियाहूं CSC से रेफर होकर आए हैं और सभी सिलेंडर ब्लास्ट के कारण झुलसे हैं। मुन्नू की हालत सबसे गंभीर है, जिन्हें वाराणसी भेजा जा रहा है। बाकी तीन घायलों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि सर्जन जल्द ही घायलों की जांच करेंगे। मड़ियाहूं थाना क्राइम इंस्पेक्टर इरफान अली ने बताया कि “खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से धमाका हुआ है। घर में रखी राशन सामग्री और अन्य सामान भी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है।”


https://ift.tt/H6uX49z

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *