जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कीर्तन समागम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, सरदार नवनीत सिंह, सतवंत सिंह, गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, जिऊपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय और जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और बच्चे उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि यह दिन राष्ट्र के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, जिन्हें आज श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें धर्म के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा का संदेश देता है। वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रोबेशन विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को उपहार और सम्मान प्रदान किए।
https://ift.tt/jxvy9NV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply