माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सत्र 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 200 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इन केंद्रों को लेकर 4 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं, जिनका निस्तारण जिला स्तरीय समिति करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जारी सूची में 123 वित्तपोषित, 21 स्ववित्तपोषित और 6 राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह निर्णय परीक्षाओं की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता और विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया गया है। परिषद ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया से किया है। जनपद के इन 200 परीक्षा केंद्रों की सूची, जिसमें छात्र आवंटन भी शामिल है, 30 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। यदि किसी को परीक्षा केंद्रों या छात्र आवंटन में कोई आपत्ति या शिकायत है, तो वे निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रत्यावेदन 4 दिसंबर तक वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं। इस तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 27 सहायता प्राप्त (एडेड) कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया गया है। जिले में कुल 150 एडेड कॉलेज हैं, जिनमें से केवल 123 को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस निर्णय को लेकर प्रधानाचार्य परिषद ने असंतोष व्यक्त किया है। प्रधानाचार्य परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण मनमाने ढंग से किया जाता है, जिसमें एडेड कॉलेजों को केंद्र न बनाकर अन्य विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाती है।
https://ift.tt/N4LE5S3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply