जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में एक बेटे ने पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते अपने रिटायर्ड लोको पायलट पिता और सगी मां की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दोनों शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे अम्बेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तब सामने आया, जब शनिवार को वंदना देवी ने जफराबाद थाने में अपने माता-पिता श्यामबहादुर और बबिता देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि माता-पिता 8 दिसंबर से लापता हैं। इसके बाद 12 दिसंबर से उनका भाई अम्बेश कुमार भी लापता हो गया था, जो कथित तौर पर माता-पिता को तलाशने निकला था। तीन टीमों ने की तलाश, बेटे पर शक गहराया सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों लापता लोगों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कीं। सोमवार को पुलिस ने अम्बेश कुमार को बरामद किया। पूछताछ के दौरान उसके बयान में विरोधाभास मिलने पर सख्ती से पूछताछ की गई। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के अनुसार, पूछताछ में अम्बेश ने बताया कि 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे उसका माता-पिता से पैसों और पारिवारिक मामलों को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने दोनों के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी ने शवों को ठिकाने लगाने के इरादे से उन्हें बोरे में भरा और बेलाव घाट पुल से गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शवों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अम्बेश कुमार चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का है। वह पहले कोलकाता में रहकर परिवार के साथ रहता था, लेकिन तीन माह पहले अकेले गांव लौट आया था। इस दौरान उसका पिता से पैसों को लेकर आए दिन विवाद हो रहा था। उसे शक था कि पिता संपत्ति में बहनों को भी हिस्सा देना चाहते हैं, जिसे लेकर वह नाराज था। मुकदमा दर्ज, कार्रवाई जारी थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और गोमती नदी में शवों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
https://ift.tt/sMgRXAC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply