जौनपुर जिले के बरसठी ब्लॉक में बसुही नदी पर मिनी पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों और छात्रों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बसहरा बैंक चौराहा से सोतीपुर-चक दोस्तदियावां के बीच जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने लगभग 50,000 लोगों के आवागमन के लिए नदी पर एक मिनी पुल के निर्माण की सामूहिक मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, बसुही नदी पर स्थायी पुल न होने के कारण प्रतिदिन लगभग 50,000 लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इनमें छात्र, किसान और खेती करने वाली महिलाएं शामिल हैं। वर्तमान में, लोग नदी पार करने के लिए एक अस्थायी पीपा पुल का उपयोग करते हैं, जिसे बरसात के दिनों में नदी में पानी भर जाने पर हटा दिया जाता है। बरसात के मौसम में नदी में पानी भर जाने से छात्रों के डूबने का खतरा बना रहता है। ऐसी खबरें भी हैं कि पूर्व में छात्र और महिलाएं नदी पार करते समय डूब चुके हैं। इसके अतिरिक्त, नदी किनारे स्थित श्मशान घाट तक शव ले जाने में भी ग्रामीणों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन विकास मंत्रालय और जौनपुर के जिलाधिकारी से चक दोस्तदियावां-सोतीपुर के बीच अस्थाई पीपा पुल के स्थान पर स्थायी मिनी पुल बनाने की अपील की है। इस अवसर पर प्रधान इंसान अली सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने तीन घंटे तक प्रदर्शन किया।
https://ift.tt/FBnlaQK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply