जौनपुर में जूनियर बालक और बालिका कुश्ती खिलाड़ियों के जनपदीय चयन ट्रायल्स 31 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। ये ट्रायल्स सुबह 10 बजे से सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे। इन ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी अगले माह 2 जनवरी को वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले मंडल स्तरीय चयन ट्रायल्स में भाग लेंगे। मंडल स्तरीय चयन के उपरांत ही मंडल की टीम का गठन किया जाएगा, जो प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक बलिया के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। जबकि, जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी तक आजमगढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह के अनुसार, जूनियर बालिका कुश्ती फ्री-स्टाइल के लिए 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 67, 68, 72, 76 किलोग्राम भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। जूनियर बालक कुश्ती फ्री-स्टाइल के लिए 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलोग्राम भार वर्ग होंगे। इसके अतिरिक्त, जूनियर बालक कुश्ती ग्रीको रोमन वर्ग के लिए 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किलोग्राम भार वर्ग तय किए गए हैं। इच्छुक खिलाड़ियों को जनपदीय चयन परीक्षण में निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र (फोटो सहित), प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और हाईस्कूल अंकपत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
https://ift.tt/olcEDVt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply