जौनपुर में सोमवार को किसान यूनियन की एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा ने की, जबकि जिला महासचिव विनोद कुमार मौर्य ने इसका संचालन किया। पंचायत में किसानों ने अपनी प्रमुख मांगें रखीं। इनमें छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान पर तत्काल रोक लगाने की मांग शामिल थी। इसके अतिरिक्त, गेहूं की सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी अपील की गई। किसानों ने खाद की किल्लत को देखते हुए उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने और दुकानों व सोसायटियों पर रेट बोर्ड लगाने की मांग की। उन्होंने सिंचाई के लिए बिजली कटौती बंद करने और दिन में कम से कम 12 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की भी अपील की। मनमाने ढंग से आ रहे बिजली बिलों को सही करने और जौनपुर में एक चीनी मिल स्थापित करने की मांग भी उठाई गई, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके। गौशालाओं के बावजूद आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की गई। किसानों ने मिट्टी परीक्षण के लिए न्याय पंचायत स्तर पर मिट्टी जांच केंद्र खोलने और ग्रामसभा में किसानों की खतौनी में हुई त्रुटियों को जल्द सुधारने की बात कही। लेखपालों द्वारा किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान करने पर भी रोक लगाने की मांग की गई। अन्य मांगों में प्रत्येक न्याय पंचायत में कृषि विद्यालय खोलना, सभी पशुओं का नियमित टीकाकरण कराना और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना शामिल था। पंचायत में कई सड़क निर्माण और मरम्मत की मांगें भी रखी गईं। इनमें जनता इंटर कॉलेज फाटक से पूरब रेलवे किनारे परियत रोड तक आर.सी.सी. सड़क का निर्माण, मड़ियाहूं शीतलगंज ब्लॉक के अंतर्गत मड़ियाहूं नई सब्जी मंडी से मुकुंदपुर तक सड़क का पुनर्निर्माण और ब्लॉक रामनगर अंतर्गत ईदगाह मड़ियाहूं से मैनपुर तक खराब सड़क को बनवाने की मांग प्रमुख थी।
https://ift.tt/bWKagiD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply