DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जौनपुर पुलिस ने सात पेशेवर जमानतदारों को किया गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेजों से जमानत दिलाने के आरोप में हुई कार्रवाई, 1000 रुपए लेते थे

जौनपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत दिलाने वाले सात पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जनपद के तीन थानों – शाहगंज, खेतासराय और गौराबादशाहपुर – में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत की गई। इन पर कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपियों को जमानत दिलाने का आरोप है। अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये पेशेवर जमानतदार पैसे के लालच में जघन्य अपराधों के आरोपियों की जमानत के लिए जाली कागजात तैयार करते थे। पकड़े गए आरोपी एक-एक करके 8 से 9 लोगों की जमानत लेते थे, जबकि नियमानुसार एक व्यक्ति केवल एक अपराधी की जमानत ले सकता है। ये आरोपी धोखाधड़ी और कूटरचना कर न्यायालय को गुमराह करते थे। पुलिस ने बताया कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है और इसे विभिन्न सर्किलों व थानों में जारी रखा जाएगा। फर्जी जमानतदारों की जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उन धाराओं की भी जांच करेगी जिनके तहत जमानत ली गई थी, ताकि यह पता चल सके कि क्या कोई अन्य व्यक्ति भी इसमें शामिल है। ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इसके साथ ही, पुलिस न्यायालय से अनुरोध करेगी कि इन आरोपियों द्वारा अब तक ली गई सभी जमानतों को रद्द किया जाए। गिरफ्तार किए गए लोग मजदूर और ठेकेदार किस्म के व्यक्ति हैं, जो 500 से 1000 रुपए के लालच में यह काम करते थे। जमानत लेने के लिए एक जमानतदार को अपने पांच दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। शाहगंज पुलिस ने भगवान दास पुत्र घुरहू, निवासी तियरी और रामअवतार पुत्र हीरालाल, निवासी चोरसण्ड, दोनों थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना शाहगंज में मामला दर्ज किया गया है।


https://ift.tt/vXKGnyR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *