जौनपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से जंघई और मछलीशहर थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मीरगंज थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सेमरी करौर मार्ग पर महुआ के पेड़ के पास से संजय सिंह (23) पुत्र फुल सिंह और विनोद कुमार (21) पुत्र प्रीतम सिंह को हिरासत में लिया। दोनों कन्नौज जिले के रामनगर, थाना ठठिया के निवासी हैं। तलाशी के दौरान, अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा और 0.315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उनकी जामा तलाशी में प्रत्येक से 2000-2000 रुपये भी मिले। पूछताछ में अभियुक्तों ने 29/30 दिसंबर 2025 की रात जंघई रेलवे क्रॉसिंग, बभनियांव के पास एक मिठाई की दुकान के पीछे स्थित मकान का ताला काटकर चोरी के प्रयास की घटना स्वीकार की। इस संबंध में मीरगंज थाने में मु0अ0सं0 175/25 धारा 331(4)/305/62 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। उन्होंने 17 सितंबर 2025 को मछलीशहर थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता कबूल की। इस वारदात में अभियुक्तों ने एक दुकान का ताला काटकर केमिकल डालकर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए थे। मछलीशहर थाने में इस मामले में मु0अ0सं0 287/25 धारा 305 बीएनएस दर्ज है। अवैध असलहे की बरामदगी के आधार पर मीरगंज थाने में अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 001/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजय सिंह के खिलाफ विभिन्न जिलों में चोरी के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि विनोद कुमार भी चोरी और आर्म्स एक्ट के मामलों में पहले से शामिल रहा है।
https://ift.tt/ZPQrC2W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply