जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में दो अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है, साथ ही न्यायालय ने उनकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी के साथ उद्घोषणा जारी की है। यह घटना 14 सितंबर 2025 को मझगवां (चन्दौकी) गांव में हुई थी, जहां जहांगीर पुत्र मो. रमजान और शाहजहां पुत्र मो. रमजान की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मुंगराबादशाहपुर थाने में मु0अ0सं0 227/2025, धारा 103(1), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में शहजाद पुत्र मो. सत्तार, निवासी मझगवां चन्दौकी, थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर, और मो. असलम पुत्र मो. सत्तार, निवासी कल्याणपुर, थाना हीरापुर, जनपद वर्धमान (पश्चिम बंगाल), जो वर्तमान में मझगवां चन्दौकी में रह रहे थे, लगातार गिरफ्तारी से बच रहे हैं। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर, माननीय न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पहले गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। अब धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत उद्घोषणा की कार्रवाई शुरू की गई है। न्यायालय ने चेतावनी दी है कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय सीमा में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके संबंध में कोई भी सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
https://ift.tt/aAYj2VM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply