जफराबाद थाना क्षेत्र के वजहुद्दीनपुर सरैया गांव के पास गोमती नदी से 22 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है। यह युवक चार दिन पहले नदी में नहाते समय डूब गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी मुकेश कुमार (पुत्र नंदलाल) के रूप में हुई है। मुकेश 20 नवंबर को एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने गोमती नदी के रामघाट आया था। अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान मुकेश गहरे पानी में चला गया और डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और बाद में तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। रविवार को वजहुद्दीनपुर सरैया गांव के पास नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान मुकेश के रूप में की। थानाध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/X6TYuno
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply