शाहजहांपुर के जैतीपुर कस्बे में स्टेट हाईवे किनारे लगा एक खराब हैंडपंप हादसों का कारण बन सकता है। यह हैंडपंप श्रीराम जानकी महाराज मंदिर से लगभग 200 मीटर आगे स्थित है और कई वर्षों से खराब पड़ा है। विशेषकर घने कोहरे के दौरान यह हैंडपंप राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बन जाता है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को पास की चीजें भी स्पष्ट दिखाई नहीं देतीं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। कस्बे में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही भी लगातार जारी है, जिस पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है। इस खतरे को देखते हुए, कस्बे के पूरन लाल मिश्रा, मदनपाल सिंह, सुनील यादव, रमाकांत मिश्रा, प्रमोद तिवारी, संजीव मिश्रा और बलराम सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस हैंडपंप को तुरंत हटवाने की मांग की है।
https://ift.tt/0GSjboZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply