ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर दीक्षित आम लोगों के साथ मिलकर एक खराब कैंटर वाहन को सड़क से हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे जाम खुल गया। यह घटना मंगलवार रात की है, जब कस्बे के मुख्य बाजार में अचानक एक कैंटर खराब हो गया। इसके कारण सड़क के दोनों ओर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजेश दीक्षित मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने किसी सहायता वाहन का इंतजार नहीं किया। इंस्पेक्टर ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कैंटर को सड़क के किनारे धकेलना शुरू किया। कुछ दूरी तक वाहन को ले जाने के बाद वह स्टार्ट भी हो गया। इस प्रयास से यातायात जल्द ही सामान्य हो गया। इंस्पेक्टर के इस कर्तव्यनिष्ठ और मानवीय रवैये को लोगों ने सराहा। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद उनकी प्रशंसा हो रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश दीक्षित ने बताया कि उनका पहला कर्तव्य लोगों को जाम से राहत दिलाना है। उन्होंने कहा कि देर रात खराब वाहन के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी, इसलिए उन्होंने आम नागरिकों के साथ मिलकर गाड़ी को मुख्य मार्ग से हटवाया। उनका मानना है कि यदि हर अधिकारी मौके पर अपनी जिम्मेदारी निभाए तो यातायात संबंधी समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल सकती है।
https://ift.tt/d12BEqD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply