ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट से एल्युमीनियम केबल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने टाटा कंपनी के साइट इंजीनियर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सात बंडल एल्युमीनियम केबल, एक फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस ने मंगलवार रात जीबीयू चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर और उसके पीछे आ रही एक स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया। जब वाहन नहीं रुके, तो इकोटेक प्रथम पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर दोनों वाहनों को रोक लिया। कैंटर पर हरियाणा की फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और उसमें काले व पीले एल्युमीनियम के सात बंडल केबल भरे हुए थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपी घबरा गए। स्विफ्ट कार में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की पूरी वारदात का खुलासा किया। ड्राइवर ने बताया कि यह माल जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चोरी किया गया था, जिसमें हवाई अड्डे के कुछ कर्मचारी भी शामिल थे। उन्होंने शिवम शर्मा, निवासी ग्राम लालपुर, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़, जो टाटा कंपनी में टर्मिनल बिल्डिंग के साइट इंजीनियर हैं, का नाम लिया, जिन्होंने चोरी में मदद की थी। पुलिस ने साइट इंजीनियर शिवम शर्मा के साथ इरशाद अहमद, मो. सिराज और इजहार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। ये तीनों सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 लाख रुपये मूल्य के सात बंडल एल्युमीनियम केबल, एक फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर और एक स्विफ्ट कार बरामद की। पुलिस के अनुसार, साइट इंजीनियर शिवम शर्मा एयरपोर्ट के नए एल्युमीनियम केबल को कबाड़ का माल बताकर वाहनों में लोड करवाता था। इसके बाद वह इसे कबाड़ियों को बेच देता था।
https://ift.tt/3tI4KXr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply