कन्नौज में जिला जेल ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ 25 हजार का इनामी मोहित कुमार उर्फ हजारी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। ठठिया थाना क्षेत्र के जनखत गांव निवासी मोहित कुमार उर्फ हजारी 16 नवंबर की देर शाम पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। उसे जिला जेल ले जाया जा रहा था। जेल गेट के पास पहुंचते ही उसने बाइक पर सवार पुलिसकर्मी और होमगार्ड को धक्का देकर भाग गया था। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया था। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोहित को नगर के सिद्ध विनायक गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया। जेल गेट से फरार होने के बाद पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मोहित पर सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसे पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। उसे 16 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था। इसी दौरान, 16 नवंबर की देर शाम, जब उसे जेल ले जाया जा रहा था, तब वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
https://ift.tt/LQCfmSo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply