जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू), बलिया में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मिशन शक्ति चरण-5.0’ परियोजना के तहत एक हस्त कला एवं कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी भवन में कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के दिशानिर्देश में आयोजित हुई। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य गृहणियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। समाजशास्त्र विभाग के परास्नातक विद्यार्थियों ने घर के अनुपयोगी सामान से विभिन्न उपयोगी वस्तुएं तैयार कर उनका प्रदर्शन किया। इन वस्तुओं का निर्माण महिलाओं को कौशल दक्षता प्रदान करने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम था। एम.ए. समाजशास्त्र की छात्रा नीना यादव ने ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत भारत के मानचित्र पर देश की सशक्त महिलाओं के चित्रों से एक आकर्षक प्रदर्शनी तैयार की। समाजशास्त्र विभाग के अन्य छात्र-छात्राओं, जिनमें सपना, सोनी, प्रिया, अभिनंदना, संदीप, पिंटू, अवधेश, कमलेश और भरत शामिल थे, ने भी अपनी चित्र प्रदर्शनियों के माध्यम से समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। विभाग की छात्राओं ने घर में उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग करके अपनी हस्तकला का प्रदर्शन किया। ममता, सुरभि, रोशनी, सुषमा, सुनीता, रचना और अदिति जैसी छात्राओं ने वॉल पोस्टर हैंगिंग्स, बुके, कप और घर के मॉडल जैसी विभिन्न वस्तुएं बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डॉ. विवेक कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नीना यादव ने किया।
https://ift.tt/mzpxwCa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply