मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक जूनियर अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना के बाद वकीलों में रोष व्याप्त है। सोमवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि घटना के समय चौकी कृष्णा नगर के एक उपनिरीक्षक मौके पर मौजूद थे और उन्होंने विवाद का वीडियो भी बनाया था। इसके बावजूद पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपियों के खुलेआम घूमने से वकीलों में गहरा आक्रोश है। वकीलों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं, जबकि घायल जूनियर अधिवक्ता अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर पीड़ा में हैं। उन्होंने पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। अधिवक्ताओं ने न्याय में देरी को अस्वीकार्य बताया और दोषियों को कानून के दायरे में लाने की मांग की। पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/Gghoq3S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply